Hamarichoupal,12,02,2025
ऋषिकेश। उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला के उपचार में लापरवाही की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम ऋषिकेश और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को अस्पताल का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
मामले में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही, नर्सिंग स्टाफ के अमानवीय व्यवहार, तीन दिनों से पट्टी न बदलने, वार्ड में मेडिकल वेस्ट बिखरा होने और स्वच्छता के अभाव जैसी शिकायतें डीएम को प्राप्त हुईं। इस पर गंभीरता दिखाते हुए उन्होंने त्वरित जांच का आदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान सामने आईं खामियां
एसडीएम और सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सफाई व्यवस्था को बेहद खराब पाया। वार्ड, ऑपरेशन थिएटर (ओटी), लेबर रूम और आईसीयू की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ को ड्रेस में रहने और अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।
अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के निर्देश
डीएम ने अस्पताल में भीड़ नियंत्रण के लिए एक मरीज के साथ केवल एक तीमारदार की अनुमति सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा, अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने और अस्पताल कर्मचारियों को आईडी कार्ड के साथ कार्यस्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए।
चारधाम यात्रा के मद्देनजर तैयारियों का आदेश
चारधाम यात्रा के दृष्टिगत डीएम ने अस्पताल में व्यवस्थाएं पहले से चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।
जल्द आएगी जांच रिपोर्ट
एसडीएम और सीएमओ की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर दोषी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।