डीएम का 1.6 करोड़ के पिंक एवं जनरल टॉयलेट शासन ने किया स्वीकृत
देहरादून, 12 फरवरी 2025 (आरएनएस)जिलाधिकारी सविन बंसल देहरादून को महिला फ्रेंडली बनाने और जनमानस को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। हाल ही में उनके प्रयासों से शहर में पिंक और सामान्य टॉयलेट बनाने के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत 1.6 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है, और निर्माण कार्य इसी महीने शुरू होने की उम्मीद है।
महिला सशक्तिकरण और सुविधा को प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने बताया कि महिलाओं और आमजन को सुगम सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। शहर के व्यस्त बाजारों और प्रमुख स्थलों पर पिंक टॉयलेट और सामान्य शौचालय की कमी को देखते हुए उन्होंने स्थानों का चयन कर कार्यों को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है।

निर्माण कार्य के लिए चिन्हित स्थान
शहर में सात मुख्य स्थलों पर पिंक और सामान्य टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा:
- रमेश बुक डिपो (पिंक टॉयलेट)
- डिस्पेंसरी रोड पार्किंग (पिंक टॉयलेट)
- राजा रोड-2 (मूत्रालय)
- गेयलॉर्ड शूज के समीप (मूत्रालय)
- राजीव गांधी कॉम्पलेक्स के समीप (पिंक टॉयलेट)
- तहसील चौक पार्किंग (पुरुष एवं महिला शौचालय)
- बल्लूपुर चौक फ्लाईओवर के नीचे (पुरुष एवं महिला शौचालय)
डीएम का निरीक्षण और जनसेवा का दृष्टिकोण
जिलाधिकारी ने हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के साथ मोटरसाइकिल से शहर का दौरा किया और बाजारों व मुख्य स्थलों की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर की आवश्यकताओं का जायजा लेते हुए महिला और जनमानस के लिए आधुनिक सुविधाओं को प्राथमिकता दी।

तेजी से शुरू होगा निर्माण कार्य
पिंक टॉयलेट और सामान्य टॉयलेट के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा। यह पहल शहर को स्वच्छ, सुलभ और महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
जिलाधिकारी सविन बंसल के इस कदम की शहरवासियों ने सराहना की है। यह प्रयास न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा, बल्कि देहरादून को एक मॉडल शहर के रूप में भी स्थापित करेगा।