HamariChoupal,12,02,2025
नई टिहरी(आरएनएस)। एसएसबी गुरिल्लाओं ने राज्य सरकार से तीन सूत्रीय मांगों पर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला ने कहा कि मणिपुर में गुरिल्लाओं को 2004 में वहां की सरकार ने एसएसबी में नौकरी व पेंशन आदि की सुविधा दी है। लेकिन उत्तराखंड सरकार ने लंबे समय से आंदोलन कर रहे एसएसबी गुरिल्लाओं के हित की बात तक नहीं की है। गैरोला ने समस्त उत्तराखंड के गुरिल्लाओं से 16 फरवरी को देहरादून कूच करने का आह्वान किया है। बताया कि गुरिल्ला 17 फरवरी को अनिश्चितकाल के लिए सी एम आवास कूच करेंगे।