कार पेड़ से टकराई, बुलेट सवार घायल
देहरादून ,11फरवरी2025(आरएनएस) ओएनजीसी चौक पर मंगलवार शाम को एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ। कैंट की तरफ से आ रही एक आई 20 कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर दूसरी लेन पर एक बुलेट सवार को टक्कर मार दी।
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका बीच का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया, वहीं बुलेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार चालक सहित 3 युवतियां घायल हो गईं, जबकि बुलेट सवार की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, चालक ने अचानक कार से नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण कार डिवाइडर फांदते हुए दूसरी दिशा में पहुंचकर पेड़ से टकरा गई। उसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहा बुलेट चालक भी कार से जा टकराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक ने शराब पी रखी थी, जिसके चलते उसका मेडिकल कराया जा रहा है।
घायलों के नाम:
- नीरज बोरा (कार चालक)
- परी
- अनन्य
- लतिका
- हरीश चमोली (बुलेट चालक)निवासी अनारवाला
यह घटना 11 नवंबर 2024 की रात को हुए इनोवा-कैंटर हादसे के बाद ओएनजीसी चौक पर हुई एक और गंभीर दुर्घटना है।