Hamarichoupal
देहरादून,11फरवरी2025। सांध्य दैनिक हमारी चौपाल की प्रभावी पत्रकारिता का असर एक बार फिर देखने को मिला है। अवैध प्लाटिंग और सरकारी जमीन पर कब्जे की हमारी विशेष खबर के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए तीन प्रमुख स्थानों पर कार्रवाई की।
प्रशासन ने एसडीएम के आदेश पर पुलिस बल के साथ संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इसमें कुल 41 बीघा भूमि पर फैली अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
किन-किन जगहों पर हुई कार्रवाई:
1. सुनील तोमर (गांव मेहंदानिपुर, बद्रीपुर, शिमला बाईपास):
कुल 25 बीघा भूमि की अवैध प्लाटिंग ध्वस्त।
कार्रवाई में एई अभिषेक भारद्वाज, जेई मनवीर पंवार, और पुलिस बल मौजूद थे।
2. स्वराज, हुकुम चंद और भीम सिंह (गांव मेहंदानिपुर):
10 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग हटाई गई।
कार्रवाई एसडीएम के आदेश क्रमांक 0077/C-0606/S-सहसपुर/2024 के तहत हुई।
3. भगवान सिंह (खेरी गांव, महादेवपुरम, अटक फार्म):
6 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग को गिराया गया।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध प्लाटिंग और सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस नीति” अपनाई जाएगी। एसडीएम कार्यालय के आदेश में बताया गया कि दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
लोगों ने की प्रशासन की तारीफ
हमारी खबर और प्रशासन की सक्रियता से इलाके के लोगों में उत्साह है। उन्होंने कहा, “यह कार्रवाई सिर्फ एक शुरुआत है। प्रशासन को पूरे जिले में ऐसी सख्ती करनी चाहिए।”
अवैध गतिविधियों पर दें सूचना
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध निर्माण, कब्जा, और प्लाटिंग की सूचना तुरंत दें। क्षेत्रीय अधिकारी चौकस हैं और हर सूचना को गंभीरता से लिया जाएगा।
देहरादून में जारी इस तरह की सख्त कार्रवाई से अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई ने यह साफ संदेश दिया है कि कानून तोड़ने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।