Thursday , November 21 2024

उत्तराखंड में तीसरी लहर के संकेत : अब राजधानी देहरादून में एक 12 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित

31.07.2021,Hamari Choupal

 

 

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के अब संकेत मिलने लगे हैं। जहां राज्य में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ने लगे है, वहीं अब राजधानी देहरादून में एक 12 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है। बच्चे के संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अस्पताल में रोजाना चार से पांच बच्चे विभिन्न बीमारियों को लेकर भर्ती हो रहे हैं।

बता दें कि अस्पताल में भर्ती होने से पहले सबका कोरोना टेस्ट कराया जाता है। इसी टेस्ट के दौरान बच्चे में कोरोना की पुष्टि हुई है। बच्चे के माता- पिता यूपी के एक जिले के है। दून अस्पताल के पीआईसीयू में बच्चा बुधवार को इमरजेंसी में आया था। जिसके बाद उसे भर्ती किया गया। बताया जा रहा है बच्चे को सात दिन से बुखार था। कोरोना जांच कराने वह संक्रमित पाया गया है। हालांकि बच्चे को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है और अब हालत सामान्य है। बच्चे को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और विशेष निगरानी में बच्चे को रखा गया है।

गौरतलब है कि अस्पताल में एक माह बाद कोई बच्चा संक्रमित पाया गया है। जिससे विभाग में हड़ंकप मच गया हैं, क्योंकि अस्पताल में रोजाना चार से पांच बच्चे विभिन्न बीमारियों को लेकर भर्ती हो रहे हैं। डॉक्टर ने अपील की है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अभिभावक सावधानी बरते है। घर से निकलने से पहले मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें। घर में वापस आने पर नहा धोकर ही बच्चों से मिलें यदि बच्चे को बुखार, नजला खांसी हो या बच्चा गुमसुम नजर आएं तो उसे तुरंत डाक्टर को दिखाने की अपील की गई है। साथ ही साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा जा रहा है।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *