उत्तराखंड राजधानी देहरादून(हमारी चौपाल)पुलिस श्रद्धा और आस्था भाव से आ रहें श्रद्धालु कावड़ यात्रियों का फूल माला पहना कर स्वागत कर अपने कर्तव्य और फर्ज का निर्वहन कर रही वहीं दूसरी ओर कावड़ यात्रा को बदनाम कर रहे नशा करके सामाजिक तत्व जो कि हरिपुर कला दिल्ली है होटल स्थानीय सरदारों को बदनाम करने की मानसा से परेशान कर रहा था बताया जाता है कि डेली हार्ट के मालिक से जबरदस्ती उनके होटल को कब्जा लेने की धमकी दी जा रही थी उसने कहा यह होटल मेरा है अपना सामान उठाओ यहां से और जो यहां मैं बैठूंगा मेरा होटल है पता नहीं कहां से आया था कहां का था क्या करता था कुछ सुख नशा करके लोगों को एवं कांवरियों को बदनाम करने की मंशा से उपद्रव मचाया स्थानीय दुकानदार की दुकान में उत्पाद मचा रहा था और बदतमीजी से सभी से बात कर रहा था हरिपुर काला चीता पुलिस में हेड कांस्टेबल सुधीर सैनी को मोबाइल फोन से सूचना देकर घटना की जानकारी दी गई जिस पर तुरंत ही कार्रवाई करते हुए चीता पुलिस में नियुक्त हेड कांस्टेबल सुधीर सैनी और कांस्टेबल आनंद कुमार तुरंत ही मौके पर आए और स्थानीय दुकानदारों की शिकायत पर उत्पत्ति युवक को पुलिसि या भाषा में अच्छी तरह सबक सिखाया स्थानीय सप्तऋषि चुंगी दुकानदारों से उत्पत्ति नशेड़ी युवक के अपनी गलती की माफी मांगने पर दुकानदारों द्वारा रिक्वेस्ट पर हिदायत देकर युवक और अपनी गलतियों की माफी मांगने पर छोड़ा गया
देहरादून हरिपुर कला दिल्ली हाट होटल के सामने कांवरियों के भेष में कांवरिया को बदनाम करने के लिए मचाया उपद्रव। रेनू शर्मा
37
previous post