Thursday , November 21 2024

अयोध्या : कुत्तों के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

मिल्कीपुर,अयोध्या,29.07.2021,Hamari Choupal

 

 

कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत कुन्धुना खुर्द गांव में कुत्तों ने हमला करके राष्ट्रीय पक्षी मोर को घायल कर दिया।  कुत्तों से घिरे राष्ट्रीय पक्षी को ग्रामीणों ने किसी तरह बचाकर वन विभाग को सूचना दिया लेकिन वन विभाग के पहुंचने से पहले मोर की मौत हो ग्ह्मं  बीते बुधवार की शाम लगभग 4ः00 बजे  मिल्कीपुर क्षेत्र के कुन्धुना खुर्द गांव में कुत्तों ने मोर को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत होने की जानकारी क्षेत्रीय वन अधिकारी कुमारगंज पीयूष मोहन श्रीवास्तव को दी। क्षेत्रीय वन अधिकारी के निर्देश पर बीट प्रभारी सूर्यभान सिंह, वाचर अनिल कुमार यादव मौके पर पहुंचकर मृत पड़े राष्ट्रीय पक्षी मोर को रेंज कार्यालय कुमारगंज ले आए जहां पर राष्ट्रीय सम्मान के साथ वन चेतना परिसर में मोर का अंतिम संस्कार किया।वहीं दूसरी ओर कुमारगंज थाना क्षेत्र के हरदोईया पूरे पणाईना गांव में आवारा कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला कर दिया मोर की आवाज सुनकर मोर को बचाने के लिए ग्रामीण दौड़े तब तक कुत्ते ने मोर को काटकर बुरी तरह घायल कर दिया ।ग्रामीण घायल मोर के उपचार के लिए कुछ तरकीब सोचते तब तक मोर ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे कुमारगंज वन रेंज के वन कर्मियों ने मृतक मिले राष्ट्रीय पक्षी मोर को कब्जे में लेकर वन रेंज कुमारगंज ले आए जहां पर राष्ट्रीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय पक्षी मोर का अंतिम संस्कार वन कर्मियों की मौजूदगी में किया गया।

About admin

Check Also

मुसीबत का सबब बना गड्ढायुक्त सड़कों पर बरसाती पानी

ऋषिकेश(आरएनएस)। शहर और आसपास की हर सड़क न सिर्फ गड्ढायुक्त है, बल्कि बरसात में गड्ढों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *