विकासनगर(आरएनएस)। पछुवादून में अवैध प्लॉटिंग और सरकारी जमीनों पर हुए कब्जों को लेकर अब प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है। अवैध कब्जों की शिकायत पर प्रशासन का बुल्डोजर गरजने लगा है। यहां शीशमबाड़ा और ईस्ट होप टाउन में लंबे समय से ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत मिल रही थी, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध प्लॉटिंग व अवैध कब्जों का ध्वस्त किया। पछुवादून में ग्राम समाज, नदी, नालों, पोखरों की जमीन पर लंबे समय से अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से कभी कभार इन कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है, बावजूद इसके अवैध कब्जों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। रविवार को तहसील प्रशासन की टीम ने शीशमबाड़ा और ईस्ट होप टाउन में बड़ी कार्रवाई करते हुए बीस से अधिक अवैध कब्जों का ध्वस्त किया।
बता दें, अक्सर तहसील दिवस, सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत स्थानीय लोग अवैध कब्जों को लेकर शिकायत दर्ज कराते रहते हैं। ग्राम समाज की जमीनों पर हुए कब्जों के विरोध में कई बार लोगों ने तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन भी किया। लगातार हो रहे अवैध कब्जों की शिकायत मिलने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने आखिरकार कार्रवाई शुरू कर दी। तहसीलदार विवेक राजौरी के नेतृत्व में शीशमबाड़ा और ईस्ट होप टाउन पहुंची टीम ने ग्राम समाज की जमीन की पैमाइश कराई, जिसके बाद अवैध प्लॉटिंग और कब्जों को ध्वस्त किया गया। कब्जा हटाने के बाद तहसीलदार ने चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध प्लॉटिंग और सरकारी जमीनों पर हुए कब्जों को लेकर प्रशासन हुआ सख्त
शीशमबाड़ा और ईस्ट होप टाउन से हटाया अतिक्रमण
14