देहरादून, 20 जुलाई ( हमारी चौपाल)चमोली से आकर देहरादून में भटक रहे एक असहाय व्यक्ति राजू, जिसका एक हाथ बुरी तरह जल गया था और दून अस्पताल ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था, उसे जिला प्रशासन के सहयोग और जिलाधिकारी सविन बंसल की त्वरित पहल से नया जीवन मिला है। राजू का बर्न स्पेशलिस्ट हेल्पिंग हैंड्स अस्पताल में सफल ऑपरेशन संपन्न हो गया है और वह पूरी तरह स्वस्थ है।
डीएम की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई
कुछ दिनों पहले राजू, असहनीय पीड़ा से छटपटाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। उसने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि होटल में मजदूरी के दौरान चमोली में गर्म पानी गिरने से उसका हाथ जल गया था। दून अस्पताल ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था और उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। राजू ने अपनी रुंधे कंठ से जिलाधिकारी को अपनी लावारिस और अनाथ होने की स्थिति बताते हुए मदद की गुहार लगाई।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजू की मार्मिक व्यथा को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना। उन्होंने राजू के अधजले हाथ की गंभीर स्थिति को महसूस करते हुए बिना समय गंवाए चिकित्सकों से परामर्श किया। दून अस्पताल द्वारा हायर सेंटर रेफर करने की सलाह के बाद, जिलाधिकारी ने सहस्रधारा आईटी पार्क स्थित निजी बर्न स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डॉ. कुश से दूरभाष पर वार्ता की और राजू के तत्काल उपचार का अनुरोध किया। डॉ. कुश ने तुरंत राजू को अस्पताल भेजने को कहा। जिला प्रशासन ने सारथी वाहन से राजू को हेल्पिंग हैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका मुफ्त इलाज शुरू हुआ।
सफल ऑपरेशन और जिला प्रशासन का आभार
हेल्पिंग हैंड्स चिकित्सालय में राजू का सफल ऑपरेशन संपन्न हो चुका है और वह अब पूरी तरह से स्वस्थ है। जिलाधिकारी के निर्देश पर, जिला प्रशासन की टीम प्रतिदिन राजू का हालचाल जानने अस्पताल जाती है और चिकित्सालय के संपर्क में है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजू के उपचार में सहयोग के लिए हेल्पिंग हैंड्स चिकित्सालय प्रबंधन और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया है।
राजू के पुनर्वास की भी तैयारी
जिला प्रशासन राजू के उपचार के साथ-साथ उसके पुनर्वास की भी तैयारी कर रहा है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को राजू के पुनर्वास हेतु निर्देश दिए हैं। यह पहल जिला प्रशासन की मानवीय संवेदना और जरूरतमंदों की मदद के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि समय पर सही हस्तक्षेप और प्रशासनिक संवेदनशीलता कैसे एक असहाय व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है।
देहरादून डीएम की पहल से असहाय राजू को मिला नया जीवन
दून अस्पताल से रेफर हुए बर्न केस का निजी अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन
39
previous post