Saturday , November 23 2024
Breaking News

उत्तराखंड : 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आक्रोशित आशाओं ने किया प्रदर्शन कर एसीएमओ को घेरा  

31,08,2021,Hamari Choupal

 

टिहरी। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार एक माह से सीएमओ कार्यालय के सामने धरना दे रही आशाओं का मंगलवार को गुस्सा फूटा। कनस्तर बजाकर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने सीएमओ कार्यालय में घुसकर एसीएमओ एलडी सेमवाल का लगभग तीन घंटे तक घेराव किया। एसीएमओ के समस्याओं के समाधान व उच्चाधिकारियों को आशाओं की मांगों से अवगत कराने के आश्वासन के बाद घेराव खत्म किया गया। 31वें दिन सीएमओ कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही आशाओं का गुस्सा फूटा। सभी ब्लाकों से भारी संख्या में एकत्र हुई आशाओं ने सीएमओ कार्यालय में घुसकर सीएमओ की अनुपस्थिति में एसीएमओ एलडी सेमवाल को घेराव किया। कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उनकी मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों व शासन-प्रशासन पर दबाव नहीं बना रहे हैं, जिसके चलते एक माह का समय बीतने के बाद भी उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया गया है।

एसीएमओ सेमवाल ने आशाओं को बताया कि आशाओं को लेकर निरंतर पत्राचार कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। उच्चाधिकारियों को आशाओं को लेकर कड़ा पत्र लिखने के आश्वासन के बाद आशायें मानी, तब जाकर घेराव खत्म किया। आशाओं का कहना है कि 2017 से उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। मांगों पर गौर किये जाने पर आंदोलन तेज करने की बात कही। घेराव करने वाली आशाओं में आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन की जिलाध्यक्ष गीता नेगी, सचिव कुसुमलता सलोनी, उपाध्यक्ष अनीता, रजनी नेगी, लक्ष्मी, बबली, किरन, सीता रावत, मीना थपलियाल, सुषमा रावत, दीपिका सेमवाल, सावित्री पुंडीर, अनीता, कुसुम धनोला, अंजना सुयाल, सविता, उर्मिला, लक्ष्मी रावत, उषा नेगी, रेखा सजवाण, पुष्पा सजवाण, आशा बहुगुणा, शशी चौहान, मंगली देवी, सोनी नेगी, चेतना नेगी, कामेश्वरी देवी, पवनी देवी, सविता चमोली, लक्ष्मी काला, संजना, सीता रावत, मीना, सुषमा रावत, रजनी नेगी, लक्ष्मी जोशी, ममता, उषा नेगी, सुनीता कंसवाल, लक्ष्मी जोशी, लता रमोला, ममता देवी, सुनीता, पूर्णा देवी, चंद्रकला, रोशनी आदि शामिल रहे।

About admin

Check Also

कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे

पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *