42
रेनू शर्मा
हरिद्वार (हमारी चौपाल) हरिद्वार आर्य नगर चौक पर गरिहम हाउसिंग फाइनेंस एलटीडी के ग्रुप मेंबरों ने कावड़ यात्रा के लिए हवा चने का प्रसाद का वितरण सभी ने अपने-अपने सहयोग से यात्रियों के लिए जलपान एवं हवा चने की व्यवस्था की गुरु के सभी लोगों के नाम इस प्रकार हैं दीपक चौधरी योगेश कुमार हिमांशु चौधरी अंकुर कुलजीत सीमा विजय कुमार शुभम वशिष्ठ विकास शिकार शिवा मिथुन आदि मेंबर शामिल हुए