Hamarichoupal,17,07,2025
पौड़ी पंचायत चुनाव के लिए होने वाली मतगणना में तैनात किए जाने वाले कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन गुरुवार को किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया गया है। पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां समय से पूरी की जा रही है। पौड़ी जिले में पंचायत चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण में जिले के 8 ब्लाकों में आने वाली ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों की सीटों के लिए वोटिंग होगी।इसके बाद दूसरे चरण में इन्हीं पंचायत पदों के लिए 7 ब्लाकों में वोट डाले जाएंगे। रेंडमाइजेशन के बाद अब कार्मिकों को जल्द ही मतगणना की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिले में पंचायत चुनाव के लिए पहले रेंडमाइजेशन में 1592 मतगणना सहायक और 398 मतगणना पर्यवेक्षक शामिल किए गए हैं। रेंडमाइजेशन के दौरान एनआईसी में डीडीओ मनविंदर कौर, डीईओ माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा आदि मौजूद रहे।