Sunday , November 24 2024

उत्तराखंड : धारचूला के जुम्मा गांव में कुदरत ने मचाया तांडव

पिथौरागढ़,30,08,2021,Hamari Choupal

धारचूला विकासखंड का आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा गांव जुम्मा में प्रकृति ने जमकर तांडव मचाया है। कल तो जो गांव खुशहाल हुआ करता था, अब वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। नन्हे बच्चों की किलकारी से गूंज रहे घर अब मलबे से पटे हैं। जिंदगी की तलाश के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही रेस्क्यू टीम खोजबीन में लगी हुई है। जुम्मा के जामुनी तोक में रहने वाले 30 परिवारों के लिए रविवार की रात आसमान से बारिश आफत बनकर बरसी। रविवार को पूरे दिन रिमझिम बारिश के बाद शाम 7 बजे से बारिश की रफ्तार तेज हुई। इसके बावजूद अनहोनी से अनभिज्ञ गांव के अधिकतर लोग रोज की तरह रात को भोजन करने के बाद करीब 9 बजे तक सो गए। सामाजिक कार्यकर्ता रूप सिंह धामी ने बताया कि अधिकतर घरों में लोग भोजन के बाद सो जाते हैं। रविवार रात भी यही हुआ। उन्हें क्या पता था कि सोमवार को सूर्य की पहली किरण से पहले उनका सब कुछ मलबे में दफन हो जाएगा। रात करीब बारह से एक बजे के बीच आसमान से आफत इस गांव पर कहर बनकर बरसी। भूस्खलनन से सात घर जमीजोद हो गए। भारी मात्रा में पानी और मलबे के प्रचंड वेग में अंदर सो रहे दस लोग दफन हो गए। रविवार तक जिन घरों के आंगन दिन में बच्चे, बड़े बुजुर्गों की चहलकदमी से आबाद रहते थे। अब उनका दूर-दूर तक कहीं पता नहीं है। मकानों का मलबा एक किमी दूर पहुंच गया है। घरों के नीचे लहलहाते खेत भी अतीत बन गए हैं।

About admin

Check Also

नई दिल्ली प्रगति मैदान में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग करेंगे सहकारिता मंत्री उत्तराखंड डॉ धनसिह रावत

देहरादून 23 नवंबर 2024 इस बार भारत अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन ग्लोबल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस की मेजबानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *