24 .07.2021,Hamari Choupal
बॉलिवुड में कुछ कलाकारों की एंट्री तो धमाकेदार होती है लेकिन वह ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाते हैं। ऐसी ही एक अदाकारा मंदाकिनी हैं। मंदाकिनी ने राज कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैलीÓ से 1985 में धमाकेदार डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद मंदाकिनी के करोड़ों फैन्स हो गए थे मगर उनका करियर बहुत ज्यादा लंबा नहीं चला। खबर है कि मंदाकिनी एक बार फिर बॉलिवुड में वापसी करने वाली हैं। ‘राम तेरी गंगा मैलीÓ से जोरदार डेब्यू करने के बाद मंदाकिनी कुछ फिल्मों में नजर आईं मगर फिर अचानक ही बॉलिवुड से गायब हो गईं।
मंदाकिनी ने अपने करियर में 48 फिल्मों में काम किया। बॉलिवुड में उनकी आखिरी फिल्म उनकी आखिरी फिल्म 2002 में रिलीज हुई बांग्ला फिल्म ‘से अमार प्रेमÓ थी। मंदाकिनी ने हिंदी, बांग्ला के अलावा कुछ तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। मंदाकिनी ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैलीÓ में कई बोल्ड सीन दिए थे। फिल्म में उनका एक गाना सफेद साड़ी में झरने के नीचे फिल्माया गया था जिसमें वह सेमी न्यूड थीं। आज भी उस सीन की चर्चा की जाती है। इसके अलावा मंदाकिनी ने इसी फिल्म में बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग कराते हुए सीन दिया था। उस दौर में मंदाकिनी के इन सीन्स से हंगामा मच गया था। मंदाकिनी का नाम एक समय अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ भी जुड़ा था। दरअसल मंदाकिनी की कुछ तस्वीरें मीडिया में सामने आई थीं जिसमें वह दाऊद इब्राहिम के साथ बैठी नजर आ रही थीं। कहा जाता है कि दाऊद भी मंदाकिनी के हुस्न का दीवाना था मगर यह संबंध चल नहीं पाया। मंदाकिनी ने साल 1990 में पूर्व बुद्धिस्ट मोंक से शादी की है। खबरों की मानें तो बौद्ध डॉक्टर से शादी करने के बाद मंदाकिनी भी दलाई लामा की फॉलोअर बन चुकी हैं और तिब्बत में योग सिखाने के लिए क्लासेस चलाती हैं। यह भी बताया जाता है कि मंदाकिनी तिब्बती दवाइयां भी बेचती हैं। मंदाकिनी एक बार फिर बॉलिवुड में वापसी की तैयारी कर रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मंदाकिनी के मैनेजर बाबूभाई थिबा ने बताया है कि वह इस समय कुछ स्क्रिप्ट्स पढ़ रही हैं। वह फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में काम करने को भी तैयार हैं मगर बड़ा रोल चाहती हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि मंदाकिनी ऐक्टिंग में वापस नहीं आना चाहती थीं। यह उनके भाई भानु थे जिन्होंने उन्हें वापसी के लिए मनाया। भानु ने कहा, ‘जब वह कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल में गई तो मैंने देखा कि उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। इसलिए मैंने उनसे कहा कि उन्हें ऐक्टिंग में वापसी करनी चाहिए।Ó भानु ने यह भी बताया कि मंदाकिनी को टीवी सीरियल ‘छोटी सरदारनीÓ में लीड रोल ऑफर हुआ था। मगर तब मंदाकिनी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था और अपनी जगह अनीता राज को कास्ट किए जाने का सुझाव भी दिया था। मंदाकिनी की आज भी फैन फॉलोइंग है, यह बात तो तय है। लेकिन मंदाकिनी काफी समय से मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। इस पर मंदाकिनी के मैनेजर बाबूभाई ने बताया कि मंदाकिनी इस समय अपने कमबैक प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रही हैं। जब एक बार वह इसे फाइनल कर लेंगी तो जल्द ही मीडिया के सामने आएंगी और अपने कमबैक की घोषणा करेंगी।