24.07.2021,Hamari Choupal
देहरादून। शुक्रवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राज्य के लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल एवँ वेब चैनल “न्यूज़ एक्सप्रेस 18” के न्यूज़ स्टूडियो का शुभारंभ हुआ। स्टूडियो का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी एवँ भाजपा के पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री संजय कुमार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मीडिया से वार्ता करते हुए संजय कुमार ने कहा कि ये बड़े हर्ष का विषय है कि आज “न्यूज़ एक्सप्रेस 18” के न्यूज़ स्टूडियो का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि “न्यूज़ एक्सप्रेस 18” पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयामों को छुएगा एवँ निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए आमजन की समस्याओं को शासन एवँ प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।
उन्होंने कहा कि “न्यूज़ एक्सप्रेस 18” के स्वामी एवँ संपादक विकास गर्ग हमेशा से ही सच्ची एवँ निर्भीक पत्रकारिता करते आये हैं। इनके ईमानदार प्रयासों से बीते काफी कम समय में ही “न्यूज़ एक्सप्रेस 18” समाचार पोर्टल ने नासिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में लोकप्रियता बटोरते हुए एक अलग मुकाम स्थापित किया है। उन्होंने “न्यूज़ एक्सप्रेस 18” के उज्जवल भविष्य की कामना की।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि कुछ समाचार पोर्टल पीत पत्रकारिता करते हुए सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने का कार्य कर रहे हैं, वाकई शर्मनाक है। उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि समाचार पोर्टलों से जुड़े पत्रकारों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जनता के बीच सच्ची एवँ सही खबरें प्रेषित करनी चाहिए, जिससे पत्रकारिता का दामन मैला होने से बच सके।
कार्यक्रम के दौरान “न्यूज़ एक्सप्रेस 18” के स्वामी एवँ संपादक विकास गर्ग ने वरिष्ठ समाजसेवी एवँ भाजपा के पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री संजय कुमार का हार्दिक आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर कपिल गुप्ता, प्रदेश संयोजक नमामि गंगे विभाग उत्तराखंड, राजीव कालरा नगर उपाध्यक्ष, उत्तरांचल पंजाबी महासभा ऋषिकेश, वरिष्ठ पत्रकार नरेश मिनोचा, अनिल मिनोचा, त्रिलोक चन्द्र, अनुराग गुप्ता, अजय शाह एवँ अश्विनी आदि उपस्थित थे।