Monday , November 25 2024

उत्तराखंड : कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के प्रयास किये जाए एवं परेड ग्राउण्ड में श्रमिकों की संख्या बढायी जाए: खजान दास

23.07.2021,Hamarichoupal

 

मेयर देहरादून  सुनिल उनियाल ‘गामा विधायक  खजान दास एवं देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने परेड ग्राउण्ड के अन्तर्गत चल रहें कार्यो का निरीक्षण किया।

देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत चल रहे परेड ग्राउण्ड जीर्णोद्धार के कार्याे का  मेयर सुनिल उनियाल ‘गामा विधायक  खजान दास एवं देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव, द्वारा 15 अगस्त के लिए तैयारियों का जायजा लिया, इस दौरान परियोजना से सम्बन्धित ठेकेदार, उत्तराखण्ड जल संस्थान, यू0पी0सी0एल0, पी0डब्लू0 डी0, पुलिस विभाग एवं देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित रहें।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं ठेकेदार के प्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की वर्तमान स्थिति के बारे में  मेयर ,सुनिल उनियाल ‘गामा विधायक खजान दास एवं स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव, को अवगत कराया गया।
निरीक्षण के दौरान मेयर  सुनिल उनियाल ‘गामा’ एवं  विधायक खजान दास द्वारा अधिकारियों को निम्न निर्देश गये।

ऽ कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के प्रयास किये जाए एवं परेड ग्राउण्ड में श्रमिकों की संख्या बढायी जाए।
ऽ 15 अगस्त से पूर्व धव्जारोहण हेतु परेड़ ग्राउण्ड के अन्तर्गत हरा-भरा क्षेत्र विकसित किए जाने वाले क्षेत्र यथा पौधारोपण, घास रोपण आदि कार्य, पेड शिफ्टिंग का कार्य तेजी से किया जाए एवं आशोक की लाट के कार्य को भी शीघ्र पूर्ण किया जाए एवं इसके साथ ही पेवर ब्लाॅक टाईल्स लगाने का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाए।
ऽ बिजली से सम्बन्धित समस्त कार्यो को 15 अगस्त से पूर्व पूर्ण किये जाए।
ऽ 26 जनवरी को होने वाली परेड हेतु आवष्यक निर्देश दिये गये।
ऽ कार्यो को दो षिफ्टों में कराया जाए एवं जो कार्य रात्री में कराये जा सकते हैं उन्हें कराये।
ऽ स्मार्ट टाॅयलेट के ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि स्मार्ट टाॅयलेट में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए व स्मार्ट टाॅयलेट को समयानुसार खोला जाए एवं ठेकेदार को निर्देशित किया कि पुरानी तहसील के समीप बने स्मार्ट टाॅयलेट को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए।
ऽ परेड ग्राउण्ड के समीप ओवर हेड टैंक की शीघ्र मरम्मत कार्य किया जाए जिससे स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा टैंक के साज-सज्जा का कार्य आरम्भ किया जा सके।
ऽ परेड ग्राउण्ड के चारों ओर कराये जा रहे पानी से सम्बन्धित कार्यो को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
ऽ परेड ग्राउण्ड में दूसरे टाॅयलेट को शीघ्र आरम्भ किया जाए एवं परेड ग्राउण्ड में स्थित स्मार्ट टाॅयलेट के समीप वर्षा के कारण हुए गढ्ढे को शीघ्र भर दिया जाए।
ऽ स्मार्ट रोड़ का कार्य करने वाली संस्था बी. एण्ड आर. के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोड़ क्रासिंग के कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराया जाए। इसके अतिरिक्त जितने भी कार्य अधूरे हैं उन्हें तत्काल पूर्ण किया जाए जिससे जनता को कम से कम परेशानियों का समाना करना पड़े।

परेड ग्राउण्ड जिर्णोद्धार परियोजना के अन्तर्गत निम्न कार्य किये जा रहे हैंः-
आन्तरिक वर्षा जल संग्रहण, नालीयों एवं वर्षा जल संग्रहण टैंक, आन्तरिक भाग में लैन्ड-स्केपिंग, स्टेज, स्मार्ट टाॅयलेट पार्किंग व्यवस्था, वाटर ए0टी0एम0, मल्टी यूटिलिटी डक्ट, ड्रेनेज, फुटपाथ आदि ।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *