19.07.2021,Hamari Choupal
जिले में बादल फटने की खबर सामने आई है. ग्राम सभा कंकराड़ी, मांडों में बादल फटा है। बादल फटने के कारण कई लोग लापता बताए जा रहे हैं और कुछ मकान भी बह गए हैं राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर बचाव कार्य में जुटी है।
बारिश को लेकर मौसम विभाग का अनुमान एक बार फिर सही साबित हुआ। राज्य के कई जिलों में जहां अत्यंत भारी वर्षा जारी है ,वहीं उत्तरकाशी जिले के मांडव गांव में बादल फटने से घरों में मलबा घुस आया। उक्त के संदर्भ में उज्जेली (जिला उत्तरकाशी) में तैनात एसडीआरएफ के टीम प्रभारी निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद को डीडीएमओ उत्तरकाशी द्वारा सूचित कराया गया कि पोस्ट से लगभग 3 किमी आगे गंगोरी रोड पर मांडव गांव में नाले से पानी आने पर गांव में कुछ व्यक्ति फंसे है । उक्त सूचना पर टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई, जहां बादल फटने के कारण घरों में मलबा घुस आया था व दो महिलाओं व एक बच्ची का पता नहीं लग पा रहा था। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर कुछ लोगो को सकुशल बाहर निकाला गया व तीन शवो को मलबे से बाहर निकाला गया । मृत तीनों एक ही परिवार से थे.।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अब तक ग्राम मांडों में 02 महिला व 01 बच्चे का शव बरामद किया गया हैं। शवो को जिला अस्पताल में लाया गया हैं।
1- माधरी पत्नी श्री देवानन्द, उम्र 42 वर्ष, ग्राम माण्डो।
2- रीतू पत्नी श्री दीपक, उम्र 38 वर्ष, ग्राम माण्डो।
3- कुमारी ईशू पुत्री दीपक, उम्र 06 वर्ष, ग्राम माण्डो।
फिलहाल 5 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा।
कंकराड़ी,मांडों अतिवृष्टि मामले मे जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित के निर्देश के बाद एसडीआरएफ, पुलिस एनडीआरएफ मौके पर मौजूद। एम्बुलेंस मौके पर तैनात। उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी,आपदा प्रबंधन अधिकारी भी मौके पर है मौजूद। जिलाधिकारी ने अस्पताल में व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए है। अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी जिला आपात कालीन परिचालन केन्द्र में लगातार सूचना ले रहे है। इस बीच इस आपदा में घायल
1-गणेश बहादुर पुत्र काली बहादुर
2-रविन्द्र पुत्र गणेश बहादुर
3-रामबालक यादव पुत्र मकुर यादव
का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है तीनों खतरे से बाहर : जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीएस रावत
वही जानकारी मिली है कि लोग जान बचाने के लिए सड़कों पर आ गए हैं। आपको बता दें कि एसडीआरएफ की टीम आपदा क्षेत्रों के लिए रवाना हो गई है। दरअसल तेज बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं।