Dehradun,17.07.2021,Hamari Choupal
देहरादून से दिल्ली के लिए इंट्रासिटीस्मार्ट बस सेवा शुरू हो गई है। अब आप भी इस स्मार्ट बस से दिल्ली से देहरादून और देहरादून से दिल्ली तक का सफर कर सकते हैं। बस की बुकिंग देहरादून आईएसबीटी से शुरू होती है लेकिन आप इसे रिस्पना चौक व डोईवाला स्टेशन से भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। वहीं दिल्ली के आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन ,लाल किला व आनंद विहार बस अड्डे से बुक कर सकते हैं। आधुनिक सुविधाओं से भरपूर इस स्मार्ट बस में कंपनी द्वारा यात्री और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।
बस के अंदर टॉयलेट वाशरूम की सुविधा रहती है। वाई-फाई की सुविधा के साथ चार्जर पॉइंट भी मिलेगा। सिंगल व परिवार के साथ जाने वाले यात्रियों के लिए सुरक्षित केबिन की व्यवस्था है। यात्री बस को ट्रैक भी कर सकते हैं। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा की देखभाल के लिए प्रत्येक स्मार्ट बस में एक बस कैप्टन होता है। जो यात्रियों को सुरक्षित चेक-इन और चेक-आउट करने में भी मदद करता है।स्मार्टबस में सामाजिक दूरी के साथ-साथ साफ-सफाई पर ध्यान दिया गया है। बता दें कि इंट्रासिटी स्मार्ट बस सर्विस ऐप को डाउनलोड कर आप इस बस की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा IntrCity SmartBus की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी आप टिकट बुक कर सकते हैं।आरामदायक सफर के साथ-साथ यह बस आपके जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगी। फिलहाल देहरादून से दिल्ली का किराया 270 रूपये से 725 रूपये तक है। इस बस में यात्री की जरूरत के हिसाब से सीट के मूल्य निर्धारित है। कोरोना वायरस के प्रकोप ने कंपनी के लिए संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं अब लोग पहले से ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित यात्रा चाहते हैं। ऐसे में कम्पनी ने यात्रियों का विश्वास जीता है। बड़े-बड़े शहरों में कम्पनी अपनी सेवा शुरू कर चुकी है।