Friday , November 22 2024

सौतेली मां और बाप मिलकर बेच रहे थे अपनी दो नाबालिग लड़कियां पुलिस ने किया गिरफ्तार

 17.07.2021,Hamari Choupal

 

जिले पिथौरागढ़ से दिल को झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आ रही है मां और सौतेली बाप ने मिलकर ऐसा जघन्य कांड किया कि लोग इस घटना से सन्न रह गए हैं।

यहां सौतेला पिता और मां ने मिलकर अपनी दो नाबालिग बेटियों का सौदा 90 हजार रुपए में कर दिया। बालिकाओं के पिता को तो 30 हजार मिले, मगर दलालों को 50 हजार रुपए दिए। नाबालिग लडकियों की मां के हिस्से भी 10 हजार रुपए आए। अब पुलिस ने मानव तस्करी का खुलासा किया। पुलिस ने मां, सौतेले पिता समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जेल और किशोरियों को उज्ज्वला पुनर्वास केंद्र भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार रात लगभग साढ़े दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी से दो लड़कियों को तस्करी कर ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने एंचोली चौकी के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। उन्होंने पिथौरागढ़ से घाट की ओर जा रही स्कॉर्पियो को रोका तो उसकी डिक्की में दो लड़कियां बैठीं मिलीं, जिनकी उम्र 12 और 14 साल थी। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वे इन दो लड़कियों को शादी के लिए बनबसा होकर अलवर राजस्थान ले जा रहे हैं। इन दोनों का सौदा 90 हजार रुपये में हुआ है। इस पर पुलिस ने लड़कियों के माता-पिता समेत सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इनमें थाना लक्ष्मणगढ़ केरथल जिला अलवर राजस्थान की अहीर बस्ती नगलीतुर्क वायड काड्मूर निवासी राहुल यादव, थाना नदवई भरतपुर राजस्थान के ग्राम कैलूर निवासी तुलसी चौधरी समेत पिथौरागढ़ के ग्राम सल्ला चिंगरी निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू और वार्ड नंबर पांच मीना बाजार बनबसा निवासी वाहन चालक सनी सिंह शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 366ए, 370, 372 और आईपीसी 373 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया गया है।

दलाल तुलसी ने ही अलवर जिले के अहिरवस्ती, नगलीतुर्क वायडा काडूमूर, लक्ष्मणगढ़ केरथल निवासी राहुल यादव को लड़कियां उपलब्ध कराने के जाल में ले लिया। उसने राहुल को अलग-अलग लड़कियों की फोटो भी उपलब्ध कराईं। तुलसी ने पिथौरागढ़ के सल्ला चिंगरी क्षेत्र निवासी दलाल और वाहन चालक चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू के माध्यम से बात आगे बढ़ाई। पिथौरागढ़ नगरपालिका क्षेत्र के गांव में रह रहीं दो नाबालिग बच्चियों को खरीदने के बारे में बात तय होने पर राहुल यादव दलाल तुलसी के साथ पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुआ।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *