Thursday , November 21 2024

उत्तराखंड : खेत से रोपाई कर वापस घर लौट रही महिला पर गुलदार ने किया हमला

नई टिहरी,16.07.2021,Hamari Choupal

 

हिंडोलाखाल क्षेत्र के दुरोगी गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया। नव विवाहिता कुछ दिन पूर्व ही अपने मायके आई थी, घटना के समय महिला अपने परिजनों के साथ खेत से रोपाई कर घर वापस लौट रही थी। हिंडोलाखाल के दुरोगी गांव में गुलदार ने रीना देवी (21) पुत्री दौलत सिंह चौहान पर अचानक हमला कर उसे घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार बीती गुरुवार देर सायं रीना देवी अपने मायके की महिलाओं के साथ खेतों से धान की रोपाई करने के बाद वापस घर लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में अचानक झाडिय़ों में छिपे गुलदार ने रीना पर हमला कर उसके गले तथा आस-पास नाखूनों से खरोच मार डाले। गुलदार के हमले से घबराई रीना के पीछे से चल रही महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। लहूलुहान रीना को परिजन सीएचसी हिंडोलाखाल ले आये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया। रीना की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। बीते तीन महीने पहले ही रीना की शादी निकट के गांव गडाकोट में हुई थी, वह इन दिनों मायके आई हुई थी। सूचना पर रेंजर देवेंद्र पुंडीर, उप राजस्व निरीक्षक भंवर लाल, वन विभाग विशेषज्ञ सुनाल रौमिन ,वन दरोगा यशवंत चौहान, वन आरक्षी राकेश चौहान मौके पर पहुंचे। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। रेंजर ने बताया कि गुलदार की पकडऩे के लिए कैमरा ट्रैपिंग के साथ ही गांव के चारों ओर फॉक्स लाइट लगायी गई हैं। वन रक्षक टीम की गश्त भी शुरू कर दी गई है, साथ ही ग्रामीण से सावधानी बरतने को कहा गया है।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *