Thursday , November 21 2024

उत्तराखंड : प्रेस क्लब,रुड़की (रजि) के अध्यक्ष बने दीपक शर्मा

15.07.2021,Hamari Choupal

प्रेस क्लब,रुड़की (रजि) प्रेस क्लब,रुड़की (रजि.) की बैठक में नव निर्वाचित पदाधिकारियों दीपक शर्मा अध्यक्ष,अनिल सैनी महासचिव,अली खान उपाध्यक्ष,सुभाष सक्सेना कोषाध्यक्ष,बबलू सैनी सचिव व योगराज पाल निदेशक का स्वागत किया गया।

सत्यनारायण मंदिर सभागार में हुई बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आशा जताई कि नए चुने गए पदाधिकारी पत्रकारों के कल्याण के लिए काम करते हुए समाज में पत्रकारिता के उच्च आदर्श स्थापित करेंगे। साथ ही संगठन अनिल सैनी महासचिव,अली खान उपाध्यक्ष,सुभाष सक्सेना कोषाध्यक्ष,बबलू सैनी सचिव व योगराज पाल निदेशक का स्वागत किया गया।

श्री सत्यनारायण मंदिर सभागार में हुई बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आशा जताई कि नए चुने गए पदाधिकारी पत्रकारों के कल्याण के लिए काम करते हुए समाज में पत्रकारिता के उच्च आदर्श स्थापित करेंगे। साथ ही संगठन को मजबूत बनाएंगे। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एनए पुंडीर ने कहा कि भले आज पत्रकारिता पर व्यवसायिकता हावी हुई है,किंतु समाजहित में मिशनरी पत्रकारिता जरूरी है। वरिष्ठ पत्रकार श्री गोपाल नारसन ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। सभी पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया गया। संदीप तोमर के संचालन में हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील,सुभाष सैनी,अनिल पुंडीर ने भी विचार रखे। इस दौरान रियाज पुंडीर,रियाज़ कुरैशी, मदन श्रीवास्तव,मोनू शर्मा, टीना शर्मा,सुरेन्द्र वर्मा,हर्ष हसीन,तोषेन्द्र पाल,अविनाश कश्यप, अमित शर्मा, दीपक अरोड़ा, अमित सैनी,मुकेश रावत,राहुल सक्सेना,शिवम कश्यप,हेमंत तरानिया, मनोज जुयाल,विनीत त्यागी, ब्रह्मानंद चौधरी,अरुण कुमार,आयुष गुप्ता,अश्वनी उपाध्याय,पीयूष शर्मा, निर्मित सिंह नेगी,मनीष शर्मा, अनूप सैनी,पुनीत सिंह रोहिल्ला,सैयद नफीसुल हसन,शशांक सिंघल आदि पत्रकार मौजूद रहे।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *