Thursday , November 21 2024

उत्तराखंड : शीशमबाड़ा प्लांट से उठती दुर्गंध से निजात दिलाने की मांग की

विकासनगर,14.07.2021,HamariChoupal

 

शीशमबाड़ा वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के विरोध में पछुवादून संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया। समिति पदाधिकारियों ने सरकार और प्लांट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्लांट से उठती दुर्गंध से निजात दिलाने की मांग की। आंदोलनकारियों ने कहा कि प्लांट को अन्यत्र शिफ्ट नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। बुधवार सुबह समिति पदाधिकारी प्लांट के गेट पर एकत्र हुए। इस दौरान पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन की टीम के साथ प्लांट का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान प्लांट में अव्यवस्थाएं देख पदाधिकारियों का गुस्सा फूट पड़ा। प्लांट से उठती जहरीली दुर्गंध से गुस्साए पदाधिकारी गेट पर एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। समिति अध्यक्ष चैतन्य अनिल गौड़ ने कहा कि प्लांट से उठती दुर्गंध और गंदगी जनमानस के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर भारी पड़ रही है। शासन प्रशासन स्थानीय जनता की अनदेखी कर रहा है। जिसे समिति किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। कहा कि यदि जल्द प्लांट को अन्यत्र शिफ्ट करने के सम्बंध में सरकार ने कदम नहीं उठाये, तो समिति आंदोलन को उग्र रूप देने को विवश होगी। प्रदर्शन करने वालों में राज गंगसारी, प्रेमलाल कोठारी, अरूण कुमार, राईसिंह, प्रेम सिंह नेगी, जगदीश पाल, जितेन्द्र गुप्ता, सपना शर्मा, बीना बमराड़ा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About admin

Check Also

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ गौचर मेले का हुआ समापन  

चमोली(आरएनएस)। 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला-2024 बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *