देहरादून पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 12.29 ग्राम अवैध स्मैक, जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े 3 लाख रुपये है, और 120 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। इनमें से एक अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर सख्त कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने अधीनस्थ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के तहत पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पहला मामला: थाना सेलाकुई
थाना सेलाकुई पुलिस ने 27 जनवरी 2025 को डिक्सन कंपनी के पास स्थित मिलिट्री ग्राउंड से चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके पास से 12.29 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक को कम कीमत पर खरीदकर महंगे दामों पर बेचने की योजना बना रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त:
नाम: साहिल
पिता का नाम: मोहम्मद गुलशेर
निवासी: बड़ा रामपुर, थाना सहसपुर
उम्र: 22 वर्ष
बरामदगी:
12.29 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत: साढ़े 3 लाख रुपये)
पुलिस टीम:
1. उप-निरीक्षक अनित कुमार
2. कांस्टेबल सुधीर
3. कांस्टेबल अनीश
दूसरा मामला: कोतवाली विकासनगर
विकासनगर पुलिस ने 27 जनवरी 2025 की रात पौंटा रोड पर चेकिंग के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को 120 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। यह अभियुक्त पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
नाम: विमलेश चौधरी
पिता का नाम: भगवान सिंह
स्थायी पता: केवटिया, थाना सिकरोलक, जिला बक्सर, बिहार
वर्तमान पता: सेलाकुई, छोटी बस्ती, नियर फार्मासिटी, देहरादून
उम्र: 27 वर्ष
बरामदगी:
120 ग्राम अवैध चरस
आपराधिक इतिहास:
मु0अ0सं0: 710/2024, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली पटेलनगर
पुलिस टीम:
1. उप-निरीक्षक सनोज कुमार
2. हेड कांस्टेबल राम गोपाल सैनी
3. कांस्टेबल बृजेश कुमार
देहरादून पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।