25,11,2021,Hamari Choupal
देहरादून। नर्सिंग भर्ती चयन परीक्षा के आधार कराने को लेकर अभ्यर्थियों ने गुरुवार को यमुना कालोनी में स्वास्थ्य मंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होनें जल्द परीक्षा कराने को लेकर नेता प्रतिपक्ष को भी ज्ञापन दिया। बड़ी संख्या में नर्सिंग भर्ती परीक्षा का फार्म भरने वाले अभ्यर्थी देापहर में यमुना कालोनी पहुंचे। वहां उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डा. धनसिंह के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए जल्द परीक्षा कराने की मांग की।
उन्होंने कहा कि सरकार ने जब फार्म भरवाए तो अब भर्ती के लिए परीक्षा कराने बजाए अन्य विकल्पों पर क्यों विचार हो रहा है। कहा कि संविदा या आउटसोर्स पर काम करने वालों को सीधे भर्ती कर लेना गलत है। चयन का आधार लिखित परीक्षा ही हो। अगर ऐसा नहीं था तो सरकार ने पहले लिखित परीक्षा के फार्म निकालकर बेरोजगारों के साथ मजाक क्यों किया। अगर परीक्षा जल्द नहीं होती है तो अभ्यर्थी प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे। चुनावी वक्त में युवाओं का ये आंदोलन सरकार को मुसीबत में डाल सकता है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से भी इस मामले में दखल देने की मांग की। प्रदर्शन में राकेश बडोनी, सुनील उपाध्याय, शिवम पटवाल, पंकज नेगी, पुनीत कौर, आकांक्षा गोस्वामी, प्रियंका, सविता ओर मुकेश आदि मौजूद रहे।