Friday , November 22 2024

सहसपुर : धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

 

विकासनगर,06.07.2021,Hamari Choupal

 

सहसपुर पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी करने के मामले में दो वर्षों से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। आरोपी के तीन साथी पहले ही इन मामलों में जेल जा चुके हैं। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 8 मार्च 2021 को अब्बास अली पुत्र मिसाद अली हरभजनवाला कोतवाली पटेलनगर ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।आरोप था कि ईदरीश पुत्र मंजूरा निवासी हुसैनपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर यूपी व उसके तीन अन्य साथियों ने हसनपुर कल्याणपुर में 21 बीघा जमीन का सौदा किया था। जिसके 21 लाख रुपये उसने उन्हें पहले ही दे चुका है। आरोपियों ने जमीन संबंधित दस्तावेज आदि उसे दिखाये थे। जिसमें ईदरीश के साथियों के नाम पर जमीन दिखाई गयी। लेकिन बाद में पता चला कि उक्त जमीन किन्हीं और लोगों की है। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज दिखाये थे। जिस पर पुलिस ने आरोपी ईदरीश व उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने, धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किये। ईदरीश के तीन साथी पहले ही जेल जा चुके हैं। लेकिन ईदरीश इस मुकदमे सहित जमीन के पांच अन्य मामलों में दो साल से फरार चल रहा था। आरोपी को सभावाला पुलिस ने सोमवार देर रात को श्रीराम स्कूल बरसाती नाला के पास से गिरफ्तार कर लिया है। सभावाला चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

 

पुलिस टीम

1. उप नि0 कवींद्र राणा चौकी प्रभारी सभावाला।
2.का0 नवीन कुमार
3.का0 सुमित कुमार
4 का0 जितेंद्र कुमार sog देहात
5 का0 आशीष शर्मा sog सिटी देहरादून।

 

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *