05.07.2021,Hamari Choupal
आमतौर पर यह देखा जाता है कि लोग अपनी आयरन को तो समय-समय पर साफ करते हैं, लेकिन आयरन टेबल की सफाई और देखभाल पर उनका ध्यान ही नहीं जाता। हालांकि इसकी सफाई भी बहुत जरूरी है। वैसे इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना और एक-दो महीने में बस एक बार आयरन चेबल को साफ करना है। आइए आज हम आपको आयरन टेबल की सफाई और देखभाल करने के कुछ आसान तरीके बताते हैं।
आयरन टेबल से ऐसे हटाएं हल्की-फुल्की गंदगी
अगर आपकी आयरन टेबल ज्यादा गंदी नहीं है और इस पर थोड़ी बहुत धूल-मिट्टी है तो इसे हल्के हाथों से एक साफ कपड़े से हर तरफ से झाड़ें। फिर इसके कवर को निकालकर अलग रख दें। अब आयरन टेबल के पैड को सावधानीपूर्वक बिना नुकसान पहुंचाए निकाल लें और अगर इसके नीचे धूल जमी हो तो वैक्यूम क्लीनर या सॉफ्ट ब्रश की मदद से इसे साफ कर लें।
आयरन टेबल के कवर से दाग-धब्बे हटाने का तरीका
अगर आपकी आयरन टेबल के कवर पर किसी तरह का दाग है तो आप इसे बेकिंग सोडा और सफेद सिरके की मदद से साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में आधा कप पानी, दो चम्मच सफेद सिरका और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालकर इसे दाग वाली जगह पर छिड़कें और 10- 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद कवर को धो दें।
कवर को धोने का तरीका
आयरन टेबल के कवर को धोने के लिए सबसे पहले इस पर लगे लेबल को चेक करें कि कवर को मशीन से धोया जा सकता है या नहीं। अगर हां तो इसे मशीन में जेंटल सेटिंग पर धो लें। लेकिन अगर लेबल पर कवर को मशीन में धोने से मना किया गया है तो लेबल पर दिए गए दिशानिर्देशों को पढ़कर इसे साफ करें। ध्यान रखें कि मशीन में कवर को धोते समय माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना है।
इस तरह टेबल को करें सेट
अब आप आयरन टेबल के कवर को हवादार जगह पर सुखा दें और जब यह सूख जाए तो इसे टेबल के पैड पर चढ़ा दें। इसके बाद एक साफ मुलायम कपड़े से पूरी आयरन टेबल को पोंछे और इसके अलग-अलग हिस्सों को एक बार फिर से जोड़ दें। अब आपका आयरन बोर्ड दोबारा इस्तेमाल करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। इसी तरह से हर एक या दो महीने बाद इसकी सफाई करके इसे सुरक्षित रखें।