04.0.2021,Hamari Choupal
रुड़की। आबकारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह पंवार ने दुकानों की चेकिंग में क्लीन चिट दिए जाने के नाम पर शराब ठेकेदार से 50हजार रुपए की मांग की थी जो कि 35,000 हजार रूपये देने तय हुए और बिजिलेन्स ने रंगेहाथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
देहरादून बिजिलेन्स की टीम ने रुड़की में कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह पंवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बिजिलेन्स के अनुसार शिकायतकर्ता की एक फर्म रावत एसोसिएटस के नाम से 2018 से पंजीकृत है उक्त फर्म के माध्यम से वह वर्ष 2018-19 से शराब के ठेके चलाते आ रहा है वर्ष 2021-22-23 के लिए देशी शराब की दो दुकाने रावत एसोसिएटस फर्म के नाम से संचालित की जा रही थी। 28 जून को आबकारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह पंवार द्वारा शिकायतकर्ता मोहन सिंह रावत को अपने कार्यालय में बुलाया कर उनके द्वारा शिकायतकर्ता से शराब की दुकानों की चैकिंग में क्लीन चिट देने व फर्जी कमी दिखाकर दुकानों के लाईसेन्स निरस्त करने की एवज में 50 हजार रूपये रिश्वत की मांग की गयी। जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा कोरोना काल का हवाला देते हुये 50 हजार रूपये देने में असमर्थता जताई तो आबकारी निरीक्षक द्वारा शिकायतकर्ता को अपने कार्यालय में बुलाकर फिर से 50 हजार रूपये की मांग की। रावत द्वारा विनती करने पर 35 हजार रूपये लेकर अपने कार्यालय में आज बुलाया गया। शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी बिजिलेन्स को दी।
पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर देहरादून श्वेता चौबे द्वारा जांच में आरोप सही पाते हुये पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिह सांमत के नेतृत्व में सरकारी गवाहों के साथ मिलकर तीन टीम गठित की गई।
बिजिलेन्स की टीम ने मोहन सिंह रावत से 35,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए आबकारी निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के रुड़की स्थित आवास से भी टीम ने 6 लाख 95 हजार रुपए बरामद किए हैं आरोपी के खिलाफ थाना सतर्कता सैक्टर देहरादून पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।