हरिद्वार,30.06.2021,Hamari Choupal
रानीपुर पुलिस ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में बंदी रक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। युवती का आरोप है कि बंदी रक्षक ने उसे वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी है। उधर, बंदी रक्षक वसीक का कहना है कि युवती झूठा आरोप लगा रही है। पहले भी पुलिस इस मामले में जांच कर उन्हें क्लीन चिट दे चुकी है। कहा कि युवती ब्लैकमेल करने की नीयत से झूठे आरोप लगा रही है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल निवासी एक युवती हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहती है। युवती एक कंपनी में काम करती है। युवती का आरोप है कि करीब 1 साल पहले उसकी मुलाकात वसीक आलम पुत्र युसूफ निवासी कोटद्वार हाल निवासी जिला जेल हरिद्वार पुलिस लाइन से हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। बताया कि 8 जुलाई 2020 को वसीक का जन्मदिन था। जन्मदिन में वह युवती से मिला और दोनों ने जन्मदिन साथ मनाया। आरोप है कि उसी रात आरोपी ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया और युवती बेहोशी की हालत में हो गई। आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने शादी का आश्वासन दिया। युवती का आरोप है कि वह इसी साल जनवरी में गर्भवती हो गई। आरोपी ने उसका गर्भपात भी कराया। आरोप है कि कुछ समय बाद आरोपी युवक ने शादी से इनकार कर दिया और बताया कि उसकी सगाई हो चुकी है। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी थी। इसकी शिकायत युवती ने पहले ही रानीपुर पुलिस को की थी। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। जिसके बाद युवती ने कोर्ट का सहारा लिया। बुधवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी वसीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जेल अधीक्षक मनोज आर्या ने बताया कि वसीक हरिद्वार जिला कारागार में बंदी रक्षक के पद पर तैनात है। उधर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।