Thursday , November 21 2024

उत्तराखंड : गांव में पहली बार बस पहुंचने पर ग्रामीणों में उत्साह

रुद्रप्रयाग,30.06.2021,Hamari Choupal

 

मदमहेश्वर घाटी के जुगासू बुरुआ से जुड़े हुए करीब तीन सौ परिवारों को बुधवार खुशी का दिन रहा। लम्बे समय से सडक़ की मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने उत्साह मनाया। पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जुगासू से बुरुआ तक बस से यात्रा कर मार्ग का ट्रायल सफर किया। वर्ष 2018-19 में करीब 3 किमी जुगासु-बुरुआ मोटरमार्ग स्वीकृत हुआ था। ग्रामीणों की मोटरमार्ग को लेकर काफी पुरानी मांग थी। सडक़ मार्ग के निर्माण व डामरीकरण के बाद बुधवार को बस सेवा का ट्रायल किया गया।

इस दौरान पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता केएस सजवाण, सहायक अभियंता गोपाल चौहान, अपर कनिष्ठ सहायक हरेंद्र सिंह राणा के साथ ही ग्राम प्रधान सरोज देवी, बीडीसी सदस्य रामकिशन, सामाजिक कार्यकर्ता मदन भट्ट व राजेंद्र सिंह सहित कई ग्रामीण ट्रायल परीक्षण के मौके पर बस में सवार होकर बुरुवा गांव पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने मार्ग पर बस सेवा के सफल ट्रायल के लिए अफसरों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। साथ ही इस सफलता के लिए सभी का आभार जताया। इधर, ग्रामीणों में बस गांव पहुंचते ही खुशी का माहौल है।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *