29 जून 2021
चाँदनी पाठक
महाराष्ट्र
ब्यूरो हमारी चौपाल
महाराष्ट्र, मुम्बई
महाराष्ट्र राज्य में प्रशासन रोजाना 15 लाख लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के टीके लगाने के लिए तैयार हैं। महानगर के मालाड इलाके में जंबो कोविड सेंटर के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस बात की आशंका है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है इसलिए हमें सावधानी बरतनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं लेकिन दुनियाभर में डेल्टा प्लस वेरियंट के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।
एमएमआरडीए ने मालाड इलाके में अत्याधुनिक तकनीक से लैस जंबो कोविड का निर्माण किया है जिसे सोमवार को मुंबई महानगर पालिका को हस्तांतरित किया गया। सह्याद्री अतिथिगृह में आयोजित कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, राजस्वमंत्री बालासाहेब थोरात, अत्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक, मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर, बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल आदि मौजूद थे। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। फिलहाल अस्पताल के बिस्तर खाली दिख रहे हैं लेकिन संक्रमण फिर न फैले इसके लिए भीड़भाड़ से बचने, मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करना होगा। दूसरे देशों में जिस तरह कोरोना संक्रमण की लहर फैली है उससे सबक सीख कर हमें आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर के समय में देश का पहला फील्ड अस्पताल बीकेसी में रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।