देहरादून
दिनांक – 08/02/2025
उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के संबंध में सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक खबरें प्रसारित करने वाले एक व्यक्ति को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अंकुश चौहान, जो “उत्तराखंड वाले” नामक सोशल मीडिया पेज का संचालन करता है, पर आरोप है कि उसने राज्य की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया।
शिकायत और कानूनी कार्रवाई
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजेश ममगाई ने थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने सोशल मीडिया पर एक भ्रामक खबर प्रकाशित की, जिसमें 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान भ्रष्टाचार और फिक्सिंग का आरोप लगाया गया था। इस खबर में राज्य के मुख्यमंत्री और खेलों के लोगो की तस्वीर का भी दुरुपयोग किया गया।
इस शिकायत के आधार पर थाना रायपुर में अभियोग संख्या 39/25 धारा 353(2) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी की प्रक्रिया
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अभियुक्त के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साइबर सेल की मदद से “उत्तराखंड वाले” पेज के संचालक अंकुश चौहान का पता लगाया गया। वह मूल रूप से टिहरी गढ़वाल का निवासी है लेकिन लंबे समय से अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के न्यू पालम विहार क्षेत्र में रह रहा था।
रायपुर पुलिस की एक टीम को गुरुग्राम भेजा गया, जहां से अभियुक्त को आवश्यक पूछताछ के लिए देहरादून लाया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने विवेचना में सहयोग नहीं किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त का विवरण
नाम: अंकुश चौहान
पता: ग्राम जणगी, थाना लंबगांव, जनपद टिहरी गढ़वाल
वर्तमान निवास: फ्लैट नंबर 150ए, न्यू पालम विहार, गुरुग्राम
पुलिस की सख्त चेतावनी
देहरादून पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक खबरें प्रसारित करने से बचें। इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि इस प्रकार की खबरें न केवल राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि खिलाड़ियों और आयोजन की प्रतिष्ठा को भी आघात पहुंचाती हैं।