Thursday , November 21 2024

मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड से स्मार्ट बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

22.06.2021,Hamari Choupal

 

देहरादून।सेलाकुई-देहरादून-रायपुर रूट पर सफर करने वाले व्यक्तियों के लिए अच्छी खबर है। मंगलवार से इस रूट पर पांच स्मार्ट इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन किया जाने लगा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने परेड ग्राउंड से स्मार्ट बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रूट 32 किमी. का है। इसके लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये रखा गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड में बने स्मार्ट टॉयलेट का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड से सचिवालय तक स्मार्ट बस से सफर किया

देहरादून स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, सेलाकुई से रायपुर रूट की कुल दूरी 31 किलोमीटर (किमी) है। रूट पर कुल पांच बसें चलाई जाएंगी, जो 46 स्टापेज पर यात्रियों को चढ़ाएंगी व उतारेंगी। बसों का संचालन सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक किया जाएगा। कोरोना कफ्र्यू के बाद समय बढ़ाकर रात 10 बजे तक किया जाएगा। सीईओ डॉ. श्रीवास्तव के मुताबिक स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कुल पांच रूट पर 30 बसों का संचालन किया जाना है। जैसे-जैसे बसें उपलब्ध होती रहेंगी, नए रूट शुरू किए जाते रहेंगे।

ये होंगे रूट के स्टापेज

1.रायपुर, 2. हाथीखाना चौक, 3. किद्दूवाला, 4. डोभाल चौक, 5. छह नंबर पुलिया, 6. नत्थनपुर चौक, 7. सूचना का अधिकार भवन, 8. पर्ल एवेन्यू होटल, 9. रिंग रोड डाइवर्जन, 10. एनडब्लूटी कॉलेज, 11. काली मंदिर, 12. डीआरडीओ, 13. सहस्रधारा चुंगी, 14. रायपुर चुंगी, 15. सर्वे चौक, 16. दर्शनलाल चौक, 17. घंटाघर, 18. प्रभात सिनेमा, 19. नटराज सिनेमा, 20. बिंदाल पुल, 21. यमुना कॉलोनी चौक, 22. किशननगर चौक, 23. आइएमए ब्लड बैंक, 24. बल्लूपुर चौक, 25. एफआरआइ मेन गेट, 26. एफआरआइ कॉलोनी, 27. पंडितवाड़ी, 28. आइएमए, 29. होशियार सिंह जिम, 30. दून प्रेसीडेंसी स्कूल, 31. प्रेमनगर, 32. उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, 33. नंदा की चौकी, 34. राज्य महिला आयोग, 35. उत्तरांचल टेक्निकल यूनिवर्सिटी, 36. सुद्धोवाला, 37. हिलग्रोव स्कूल, 38. झाझरा बालाजी धाम हनुमान मंदिर, 39. दून ग्लोबल स्कूल, 40. शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा एंड रिसर्च, 41. धूलकोट रोड, 42. हनुमान मंदिर सेलाकुई, 43. शिव मंदिर सेलाकुई, 44. सिडकुल गेट 1, 45. सिडकुल गेट 2, 46. अंबर इंटरप्राइज

इस तरह लगेगा किराया

पहले 04 किमी तक, 10 रुपये

04 से 07 किमी तक, 15 रुपये

07 से 10 किमी तक, 20 रुपये

10 से 13 किमी तक, 25 रुपये

13 से 17 किमी तक, 30 रुपये

17 से 21 किमी तक, 35 रुपये

21 से 25 किमी तक, 40 रुपये

25 से 30 किमी तक, 45 रुपये

30 से 35 किमी तक, 50 रुपये

35 व इससे अधिक पर, 55 रुपये

इन रूट पर जल्द संचालन

-आइएसबीटी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट

-आइएसबीटी से सेलाकुई

-आइएसबीटी से सहस्रधारा

About admin

Check Also

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ गौचर मेले का हुआ समापन  

चमोली(आरएनएस)। 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला-2024 बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *