विकासनगर,19.06.2021,Hamari Choupal
यमुना नदी में जेसीबी से बड़े पैमाने पर अवैध खनन की शिकायतें मिलने पर एसडीएम विकासनगर सौरभ असवाल ने शुक्रवार देर रात को छापेमारी की। एसडीएम की छापेमारी की सूचना मिलते ही खनन माफिया में हडक़ंप मच गया। एसडीएम के नदी में पहुंचने से पहले ही खनन माफिया जेसीबी सहित फरार हो गये। जिससे एसडीएम के हाथ कुछ नहीं लगा। यमुना रक्षक संघ सहित कई लोगों ने एसडीएम विकासनगर से शिकायत की है कि यमुना नदी में खनन सामग्री के लिए चुगान की जगह नदी में जेसीबी से खनन किया जा रहा है।
खनन माफिया नदी का सीना चीरकर खनन सामग्री को उठा रहे हैं। जिस पर एसडीएम विकासनगर ने शुक्रवार देर रात को यमुना नदी में छापेमारी की। लेकिन खनन माफिया के सूत्रों ने एसडीएम के पहुंचने से पहले ही नदी से अपने खनन के वाहन, जेसीबी आदि को लेकर फरार हो गये। जिससे एसडीएम के हाथ कुछ नहीं लगा। एसडीएम विकासनगर ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। अवैध खनन को रोकने के लिए एक टीम का गठन किया जायेगा। खनन के खिलाफ छापेमारी के दौरान यमुना रक्षक संघ के अध्यक्ष संदीप दुबे, महासचिव पंजाब सिंह मजिठिया, वहीद कुरैशी, मनोज, अजीत आदि पहुंचकर एसडीएम से सख्त कार्रवाई की मांग की।