देहरादून, 15.06.2021,Hamari Choupal
उत्तराखंड में सोमवार को देहरादून जिले में 10 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई, जबकि तीन मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को देहरादून जिले में एम्स ऋषिकेश में आठ, मैक्स हॉस्पिटल और श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में एक-एक मरीज मिले हैं। जबकि मैक्स हॉस्पिटल में दो और महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के कुल मरीजों का आंकड़ा 400 पहुंच गया है। अब तक 42 मरीज ब्लैक फंगस से जिंदगी की जंग जीत चुके हैं।
देहरादून जिले में ब्लैक फंगस इंफेक्शन के मरीजों को इलाज में फिलहाल राहत मिली हुई है। जिले के ऐसे अस्पताल जो ब्लैक फंगस के इलाज के लिए अधिकृत हैं वहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से दो दिन पहले एंफोटरइसिन बी लाइपोसोमल के 650 से अधिक इंजेक्शन भेजे गए हैं। जिले के इन अस्पतालों में लगभग 100 से अधिक मरीज भर्ती हैं। उनका या तो सामान्य इलाज चल रहा है या ऑपरेशन हो चुका है। अभी तक लाइपोसोमल इंजेक्शन न मिलने के कारण सस्ते वाले इंजेक्शन ही मरीजों को लगाए जा रहे थे। इन इंजेक्शन से पहले से ही डायबिटीज और अन्य रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए दिक्कत हो रही थी। यह इंजेक्शन लगाने से किडनी में साइड इफेक्ट और शरीर में अन्य कई तरह के विकार उत्पन्न हो रहे थे