देहरादून। मानसून में बिजली सप्लाई बाधित न हो, इसके लिए एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने सभी डिवीजनों को अलर्ट मोड पर रह कर काम करने के निर्देश दिए। सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने पर जोर दिया। दावा किया कि सप्लाई सामान्य बनाए रखने को पर्याप्त बिजली उपलब्ध है। एमडी यूपीसीएल ने बताया कि गर्मियों के इस सीजन में अभी तक कभी भी बिजली की उपलब्धता कम नहीं पड़ी। पर्याप्त बिजली सप्लाई के लिए उपलब्ध रही। इनोवेटिव पावर पर्चेज स्ट्रेटजी से बिजली सप्लाई को सामान्य बना कर रखा गया। रविवार को भी कहीं भी बिजली कटौती नहीं की गई। सोमवार को भी बिजली की कुल 51.07 मिलियन यूनिट मांग को पूरा करने को पर्याप्त बिजली उपलब्ध है। कहीं भी बिजली कटौती की स्थिति पैदा नहीं होगी। अभी तक गर्मी के पूरे सीजन में बिजली की मांग 52 से 62 मिलियन यूनिट पहुंचने के बावजूद बिजली पर्याप्त उपलब्ध रही। कहा कि मानसून को देखते हुए समय रहते सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर ली जाएं। ताकि बारिश, जलभराव, पेड़ गिरने और आपदा जैसी संभावित परिस्थितियों में भी विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। सभी उपसंस्थानों, एचटी एलटी लाइनों की स्थिति का नियमित रूप से हर दिन निगरानी की जाए। आकस्मिक स्थिति को सामान के रूप में कन्डक्टर, केबिल, पोल, ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। ताकि किसी भी तरह की दिक्कत पर बेहद कम समय में सप्लाई सुचारु की जा सके। सभी एसई और ईई अपने क्षेत्र में आने वाले 33/11 केवी उपसंस्थानों और उनसे निकलने वाले 11 केवी फीडरों का निरीक्षण सुनिश्चित करें। हाई अलर्ट मोड पर रहें। बेहतर विद्युत आपूर्ति को लाईनों के बीच में आ रहे पेड़ों, टहनियों की लोपिंग-चोपिंग समय से सुनिश्चित कराएं। सभी ट्रॉली ट्रांसफार्मरों की चालू हालत में उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
देहरादून : मानसून में बिजली सप्लाई सामान्य बनाने को अलर्ट मोड पर रहे इंजीनियर
1