Saturday , November 23 2024

आंगनवाड़ी केन्‍द्र में हिमश्री ने बांटी खुशियां

 देहरादून,02,052022

हिमश्री फाउण्‍डेशन द्वारा शिक्षा ज्‍योति  कार्यक्रम के तहत आगनवाड़ी केन्द्र सैनिक बस्ती -2, कौलागढ़ में बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा  को प्रोत्साहन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने गाने, नृत्य, पेंटिंग के माध्यम से अपनी प्रतिमा को उजागर किया।

इस अवसर पर संस्था की कार्यक्रम समन्वयक कु. रीता भारद्वाज ने संस्था के क्रिया कलापों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था द्वारा अब तक 500 से भी ज्यादा गरीब व बेसहारा बच्चों को निशुल्क स्‍टेशनरी जैसे कापी, पेन्सिल,पेन,व अन्‍य पठन पाठन सामग्री और बैग, जूते आदि सामान का वितरण किया जा चुका है। भविष्य में इन सभी बच्चों को एक बहुमुखी प्रतिभा मंच पर लाने की कार्य योजना पर  कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर आंगनवाड़ी केन्द्र संचालिका कु0 मीना शर्मा ने कहा ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में उत्साह व छुपी प्रतिभाओं को उजागर करने में मदद मिलेंगी | कार्यक्रम में विशेष अविधि समाजसेवी श्रीमती सुषमा ने बच्चों को कलर बुक, कॉपी, स्टेशनरी व चॉकलेट आदि वॉट कर प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा ऐसे कार्यक्रमों से निर्धन व असहाय बच्‍चों को एक मंच प्राप्त होगा। असहाय परिवारों के बच्चों को आदर्श मंच में हिमश्री फाउण्‍डेशन की समन्‍वयक कु रीता भारद्वाज, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना, संगिती सहित राहुल, रोहन, आदित्य ओमराज, रीना आदि मौजूद थे।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *