देहरादून, 07 फरवरी 2025 : भूमि धोखाधड़ी के मामले में दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संजय सकलानी पर आरोप है कि उसने पूर्व में बेची गई अपनी ही जमीन को दोबारा किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर धोखाधड़ी की।
मामले का विवरण
थाना प्रेमनगर क्षेत्र के वादी दुर्गेश कुमार गौड़ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने आरोपी संजय सकलानी और प्रदीप जुयाल से भगवानपुर, सेलाकुई में जमीन खरीदी थी। लेकिन मौके पर नापजोख के बाद पता चला कि रजिस्ट्री में दर्ज जमीन से कम भूमि उन्हें दी गई। इस पर आरोपियों ने दूसरी जमीन के बदले रजिस्ट्री कर दी। बाद में खुलासा हुआ कि यह जमीन पहले ही किसी और को बेची जा चुकी थी।
समझौते के तहत आरोपियों ने वादी को पैसा लौटाने का वादा किया, लेकिन समय पर पैसा नहीं लौटाया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद मुकदमा संख्या 182/24, धारा 420/467/468/471/120बी के तहत मामला दर्ज किया।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर विवेचक ने साक्ष्य एकत्र करते हुए आरोपी संजय सकलानी (57) को सहस्त्रधारा रोड स्थित उनके किराए के फ्लैट से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: संजय सकलानी
पिता का नाम: जयन्ती प्रसाद सकलानी
उम्र: 57 वर्ष
पता: ब्लॉक-सी-2, फ्लैट नंबर 704, पैसिफिक गोल्फ अपार्टमेंट, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून।
पुलिस टीम:
1. उप निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट
2. कांस्टेबल श्रीकांत मलिक
3. कांस्टेबल जगमोहन चौहान
4. होमगार्ड संसार चौहान
दून पुलिस की यह कार्रवाई भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने के प्रयास को दर्शाती है। पुलिस ने मामले में अन्य अभियुक्तों की तलाश भी तेज कर दी है।