देहरादून, 06 जून 2025(हमारी चौपाल) गढ़वाल परिक्षेत्र में अब सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग, रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी करने वालों की खैर नहीं। पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप ने “ऑपरेशन लगाम” नामक एक विशेष अभियान की शुरुआत की है, जो 7 जून 2025 से प्रारंभ होकर एक माह तक चलेगा।
इस विशेष मुहिम का मुख्य उद्देश्य है—सार्वजनिक स्थलों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना और भय का वातावरण पैदा करने वाली गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना। अभियान के तहत युवाओं में बढ़ रही लापरवाह और खतरनाक प्रवृत्तियों को रोकने के लिए पुलिस सख्त रुख अपनाने जा रही है।
अभियान के प्रमुख बिंदु:
सार्वजनिक स्थानों पर शराब/नशे का सेवन:
सड़कों, नदी किनारों, कॉलेजों/हॉस्टलों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर शराब व मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के विरुद्ध त्वरित और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वाहनों की गहन चेकिंग:
अवैध शराब, मादक पदार्थों, लाठी-डंडा, तलवार, आग्नेय शस्त्र इत्यादि के वाहनों द्वारा परिवहन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। ऐसे मामलों में संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
काली फिल्म, मॉडिफाईड साइलेंसर, हूटर पर रोक:
अनधिकृत हूटर, नामपट्टिका, काली फिल्म व मॉडिफाईड साइलेंसर लगे वाहनों की जांच कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
रैश ड्राइविंग और स्टंट पर सख्ती:
शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार में स्टंट करने जैसे जानलेवा कृत्यों पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।
पुलिस की तैनाती और निगरानी बढ़ेगी:
कॉलेज, हॉस्टल, बार, रेस्टोरेंट, शराब के ठेके और पर्यटक स्थलों पर पुलिस की Visibility बढ़ाई जाएगी। ऐसे स्थानों की पहचान की जाएगी जहां पूर्व में मादक पदार्थों के सेवन के कारण झगड़े हुए हैं, और वहां पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप ने स्पष्ट संदेश दिया है कि “जनता की सुरक्षा और प्रदेश की गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति कानून तोड़ेगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
“ऑपरेशन लगाम” प्रदेश में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक ठोस पहल मानी जा रही है, जो युवा पीढ़ी को अनुशासन और जिम्मेदारी का पाठ भी पढ़ाएगी।