खटीमा, 5 जून 2025(हमारी चौपाल) बाल्मीकि बस्ती, खटीमा में आज सफाई कर्मचारियों द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार प्रकट किया गया। कर्मचारियों ने मिठाई बांटकर और जयघोष कर मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने सफाईकर्मियों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में पर्यावरण मित्रों को मृतक आश्रित का लाभ एवं ग्रेच्युटी जैसी सुविधाएं दिए जाने का प्रस्ताव पारित कराया गया है। इस फैसले से राज्यभर के पर्यावरण मित्रों और सफाई कर्मचारियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।
कार्यक्रम में उपस्थित सफाई कर्मचारियों ने कहा, “मुख्यमंत्री जी ने हमारे कार्य की गरिमा को पहचान दी है। यह हमारे जीवन को सुरक्षित और सम्मानजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हम उनके कोटि-कोटि आभारी हैं।”
इस अवसर पर बाल्मीकि बस्ती में मिठाई बांटी गई और “ पुष्कर धामी ज़िंदाबाद” के नारों के साथ खुशी का इज़हार किया गया।
स्थानीय सफाईकर्मी समुदाय ने इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए इसे सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करार दिया।