सेलाकुई, 5 जून 2025 (हमारी चौपाल):
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज राजा रोड स्थित लक्ष्मी पार्क में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत सरोज बाला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती मंजू जैन ने की। उनके साथ उत्तराखंड राज्य मंत्री श्री श्याम अग्रवाल, झंडा पार्षद वैभव अग्रवाल, अंकुर जैन, अर्चना सिंगल, प्रीती, पारुल जैन, सुधा जैन, कुमकुम जैन, राज जैन, मीनू अग्रवाल, इंद्रा जैन, अनन्या जैन, रोनित जैन, नव्या, सेजल और वियोना सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्रीमती मंजू जैन ने बताया कि ट्रस्ट का लक्ष्य केवल आज के दिन तक सीमित नहीं है। उनका संकल्प है कि पूरे वर्ष में कम से कम 20,000 पेड़ लगाए जाएं, ताकि हरियाली की कमी वाले क्षेत्रों में पर्यावरण को नया जीवन मिल सके। उन्होंने कहा, “जहां भी हरियाली की आवश्यकता महसूस होगी, वहीं ट्रस्ट के सदस्य वृक्षारोपण करेंगे।”
इस पहल को न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया जा रहा है, बल्कि यह माँ के प्रति भावनात्मक सम्मान का भी एक सुंदर प्रतीक बन गया है।
स्थानीय नागरिकों ने इस अभियान की सराहना करते हुए इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अनमोल उपहार बताया।