विकासनगर(आरएनएस)। महीने के हर पहले मंगलवार को आयोजित होने वाले तहसील दिवस से लोगों का मोह भंग हो गया है। तहसील दिवस में अधिकारी तो पहुंच रहे हैं, लेकिन शिकायतकर्ता नहीं। आलम यह है कि अधिकारी दिनभर लोगों की राह ताक रहे हैं, लेकिन कोई नहीं पहुंच रहा है। मंगलवार को त्यूणी तहसील और कालसी में यहीं आलम रहा। दोनों तहसीलों में कोई शिकायतकर्ता नहीं पहुंचा। लोगों की समस्या को तहसील स्तर पर ही निपटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से महीने के पहले मंगलवार को हर तहसील में तहसील दिवस का आयोजित किया जाता है। शुरुआत में तो तहसील में शिकायतकर्ताओं की भीड़ रहती थी, लेकिन अब तहसील दिवस से लोगों का मोहभंग हो गया है। इसका कारण शिकायतों का उचित निस्तारण नहीं होने बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि तहसील दिवस पर वह शिकायत लेकर पहुंचते हैं, लेकिन महीनों तक उसका समाधान नहीं होता है। इसलिए लोग डीएम दरबार में ही सीधे शिकायत पहुंचा रहे हैं। मंगलवार को कालसी में तहसीलदार सुशील कोठियाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया था। इस दौरान वन विभाग, पेयजल, शिक्षा के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। सुबह से भी अफसर शिकायतकर्ताओं की राह ताकते रहे, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। यही हाल त्यूणी तहसील का भी रहा। यहां भी नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया था। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। सुबह से लेकर शाम तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हो पाई।
विकासनगर : त्यूणी और कालसी में नहीं आया एक भी शिकायतकर्ता
4