बागेश्वर,Hamari Choupal,02,04,2022
कोरोना काल में जिले में स्वास्थ्य विभाग में उपनल के माध्मय से रखे गए कर्मचारियों को अब बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। इससे नाराज उपनल कर्मियों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। नाराज कर्मचारियों ने विभाग में रिक्त पदों में तैनाती देने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। उपनल कर्मी शुक्रवार को कलक्ट्रेट में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ धरने पर बैठ गए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने उन्हें कोरोना से निपटने के लिए तैनाती दी।
उनकी मेहनत और लगन से आज पूरा जिला कोरोनामुक्त हो गया है, लेकिन सरकार ने उन्हें इनाम देने के बजाए बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है। नर्स, लैब टैक्निशयन, वॉर्ड ब्वाय से लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटर तक तैनात किए। साल भर नौकरी कराने के बाद उनके साथ धोखा किया जा रहा है। सरकार के इस निर्णय के विरोध में अनश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इस मौके पर महेश आर्या, गोकुल रावत, चंदन लाल, आनंद प्रसाद, बलवंत नगरकोटी, पवन कनवाल, कमल प्रसाद, अंकित कुमार, पंकज कुमार, रोहित पंत आदि मौजूद रहे।