विकासनगर,09,03,2022,Hamari Choupal
तहसील क्षेत्र कालसी अंतर्गत फटेऊ के घातवा खेड़ा में आग लगने से बागवानों के विभिन्न प्रकार के फलदार पेड़ जलकर राख हो गये हैं। इससे बागवानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। तहसील प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। बुधवार को फटेऊ के घातवा खेड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में फलदार पेड़ों में आग लग गई।
आग की चपेट में आने के कारण सेब, चूलू, अखरोट आदि के पेड़ों को नुकसान पहुंचा और कई फलदार पेड़ जल कर राख हो गये। आग से बागवान जयपाल सिंह के अनार, अखरोट के बारह से अधिक पेड़ जलकर राख हो गए। इसके अलावा अनार, सेब, चूलू और देवदार साठ से अधिक पेड़ अन्य बागवानों के भी जलकर राख हो गये हैं। आसपास के गांवों के कुछ लोग पशुओं के साथ चुगान कराने गये थे। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर अन्य बागवानों के पेड़ों को जलने से बचा लिया। आग बुझाने वाले ग्रामीणों में रविता, सुनीता, मीमा, रमेश आदि शामिल रहे। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से बागवानों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।