हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी क्षेत्र में बारिश के साथ चली तेज आंधी से फसलों को नुकसान पहुंचा है। हवा से कई जगह गन्ने की फसल जमीन पर बिछ गई। कृषि अधिकारी क्षेत्र में नुकसान का जायजा लेने में लगे हैं। बुधवार को देरशाम में आई तेज बारिश के साथ हवा ने गन्ने के साथ बागवानों को दस प्रतिशत का नुकसान पहुंचाया है। हवा के साथ गन्ने, आम, लीची, की फसल को भी नुकसान हुआ है। किसान रामबीर, मनोज चौहान, बलबीर सिंह, ग़ालिब हसन, राम किशोर, सुनील, राम स्वरूप, सुशील कुमार, मनोज सैनी, बबलू सैनी, स्याम शुन्दर, पाल सिंह, रामपाल का कहना है कि बारिश से फसल को फायदा हुआ लेकिन उसके साथ चली तेज आंधी ने फसलों को नुकसान पहुंचाया। कुछ फसल जमीन पर गिर गई।
व्यापार : बारिश के साथ चली तेज आंधी ने बाग को पहुंचाया नुकसान
3