ऋषिकेश,04,03,2022,Hamari Choupal
पुलिस नये तरीके से ट्रैफिक प्लान बनाने की तैयारी में जुट गई है। पुराने प्लान की कमियों को दूर कर नये प्लान का भी ट्रायल जल्द किया जाएगा। चारधाम यात्रा से पहले अप्रैल में ऋषिकेश में नए ट्रैफिक प्लान को लागू करने की तैयारी है। चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने से यात्रियों की फजीहत होती है। सीओ डीसी ढौडियाल ने बताया कि चारधाम यात्रा पर चरमराने वाली यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस तैयारियों में जुट गई है।
पुराना ट्रैफिक प्लान लागू करने के बाद आईं कमियों को दूर किया जा रहा है। खासकर शहर से हरिद्वार की तरफ लौटने वाले वाहनों से जाम की समस्या न हो इसको लेकर योजना बनाई जा रही है। कुछ दिन पूर्व ट्रायल के दौरान वाहनों से आंबेडकर चौक, हीरालाल मार्ग, पुराना रोडवेज अड्डा मार्ग पर जाम लगने से दिक्कतें आई थीं। इससे शहरवासियों को परेशान होना पड़ा था। जबकि, लोकल यात्रियों को भी विक्रम व ऑटो के लिये भटकना पड़ा था। भारी मालवाहनों के विभिन्न स्थानों पर माल उतारे जाने से भी व्यवधान आया। उन्होंने बताया कि ट्रॉयल के दौरान आई कमियों को चिन्हित कर पुलिस नये ट्रैफिक प्लान बनाने की तैयारियों में जुट गई है। आने वाले दिनों में खासकर वीकेंड पर नए प्लान का ट्रायल भी किया जाएगा।
शहर में इन स्थानों पर लगता है जाम: दून मार्ग, आंबेडकर मार्ग, हीरालाल मार्ग, पुराना रोडवेज अड्डा, शांतिनगर, पुरानी चुंगी, घाट रोड, चन्द्रभागा पुल, संयुक्त अड्डा मार्ग, कोयलघाटी, यात्रा बस अड्डा, चंद्रभागा पुल।