Friday , November 22 2024

महा शिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, गूंजे हर हर बम बम के जयकारे

 

विकासनगर,01,03,2022,Hamari Choupal

 

महाशिवरात्रि पर्व पर जौनसार-बावर और पछवादून के सभी शिवालय हर हर बम-बम, जय शिव शंकर के जयकारों से गूंज उठे। शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। देर शाम तक श्रद्धालु शिवालयों में पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।

महाशिवरात्रि पर पछुवादून के मंदिरों और शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा। मंगलवार को सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ की और ज्योर्तिलिंग का जलाभिषेक कर भगवान शंकर को फल-फूल, बेल पत्र अर्पित किए। मंदिरों में देव दर्शन के लिए सुबह से शाम तक शिवभक्तों का तांता लगा रहा। पछुवादून के बाड़वाला स्थित शिव मंदिर में बड़ी की संख्या में शिवभक्त पहुंचे। यहां श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए घंटों कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। देव दर्शन को आए शिवभक्तों ने बम-बम भोले बाबा के जयकारे लगाए। जलाभिषेक के बाद मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से मनोकामना की। महाशिवरात्रि का व्रत रखने वाले शिवभक्तों ने शाम को आरती होने के बाद अपना व्रत खोला। शिवरात्रि में श्रद्धालुओं के लिए कई जगह भंडारे की व्यवस्था भी की गई।इस दौरान हर बम बम के जयकारों के बीच शिव मानस स्तोत्र और तांडव स्तोत्र का पाठ होता रहा। जौनसार के प्राचीन शिव मंदिर लाखामंडल, पछवादून के बाड़वाला, एनफील्ड के प्राचीन शिव मंदिरों में जलाभिषेक को शिव भक्तों की लंबी कतार लगी रही। वहीं दूसरी ओर बाड़वाला में शिवरात्रि पर लगने वाले मेले की शुरुआत हुई।

विकासनगर के हनुमदधाम समेत गुडरिच के हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक शुरू कर दिया था। हनुमदधाम में मंगलवार के सुंदरकांड पाठ के बाद नौ घंटे तक ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप किया गया। गुडरिच हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान अध्यक्ष विष्णु महावर, पुरोहित जीवन भट्ट, ओमप्रकाश खंडूरी, लाल सिंह राणा, दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर पंच परमेश्वर महादेव मंदिर जमनपुर में महा शिवरात्रि पर्व पर शिव मानस पूजा की गई। पंडित तुलाराम जोशी, संजय राणा, गोपाल अग्रवाल, छोटे लाल आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *