देहरादून: मंगलवार रात को जिला खान अधिकारी देहरादून, नवीन सिंह ने अपनी टीम के साथ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लिप्त दो जेसीबी मशीनों को जब्त किया। यह कार्रवाई तहसील विकासनगर के सिंघनीवाला क्षेत्र में आसन नदी के पास की गई।
सूत्रों के अनुसार, नवीन सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि सिंघनीवाला क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा है। सूचना के आधार पर उन्होंने तत्काल एक टीम गठित की और मौके पर छापा मारा। टीम ने मौके पर दो जेसीबी मशीनों को अवैध खनन करते हुए पाया। दोनों मशीनों को तत्काल जब्त कर सभावाला पुलिस चौकी की सुपुर्द कर दिया गया है।
जिला खान अधिकारी ने बताया कि मशीनों के मालिकों के खिलाफ भी प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही, उनसे दो-दो लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है।वीन सिंह ने कहा कि खनन विभाग अवैध खनन और परिवहन को कम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध खनन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से क्षेत्र के खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। उन्हें डर है कि नवीन सिंह की कड़ी निगरानी के चलते अब उनके लिए अवैध खनन करना मुश्किल हो जाएगा। जनता ने की प्रशंसा:
जिला खान अधिकारी नवीन सिंह की इस कार्रवाई की जनता ने जमकर प्रशंसा की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नवीन सिंह एक नेक और ईमानदार अधिकारी हैं और उन्होंने हमेशा अवैध गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाई है।
इस खबर से यह भी स्पष्ट होता है कि नवीन सिंह और उनकी टीम अवैध खनन के खिलाफ कितनी सतर्क है। उनकी इस कार्रवाई से निश्चित रूप से क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाम लगेगी।
“देहरादून में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: जिला खान अधिकारी ने तोड़ी माफियाओं की कमर !”
89
previous post