पिथौरागढ़(आरएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत गूंजी पहुंचे। उन्होंने यहां सेना के जवानों का हौंसला बढ़ाया। वे देहरादून से आदि कैलाश दर्शन के लिए रविवार को हेलीकॉप्टर से गूंजी पहुंचे। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने सेना के जवानों से भेंट की और वाइब्रेंट विलेज के अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी ली। इससे पूर्व हेलीपैड पर पहुंचे नड्डा का स्थानीय लोगों ने रं संस्कृति की पगड़ी पहनाकर पारंपरिक तरीके से अभिनन्दन किया। मंत्री ने जवानों के साथ बातचीत की और दुर्गम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा करने के उनके अदम्य साहस और समर्पण की सराहना की।
गूंजी पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया
22
