कोतवाली विकासनगर क्षेत्र से गुमशुदा हुई 13 वर्षीय और 17 वर्षीय बालिकाओं को दून पुलिस ने पिछले दिनों सफलतापूर्वक खोज निकाला। पुलिस की प्रारंभिक जांच मे पता चला कि दोनों बालिकाएं ऑनलाइन गेमिंग के दौरान बने एक मित्र से मिलने की योजना बना रही थीं और इसी कारण से वे घर से चली गई थीं।
दिनांक 3 फरवरी 2025 को विकासनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनकी भतीजी और पड़ोस की एक अन्य लड़की बिना किसी सूचना के घर से गायब हो गई हैं। सूचना के बाद कोतवाली विकासनगर में मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने दोनों नाबालिगों की सुरक्षित बरामदगी के लिए सख्त निर्देश जारी किए।
पुलिस टीम ने गुमशुदा लड़कियों के परिवार, पड़ोसियों तथा उनके दोस्तों से पूछताछ शुरू की। साथ ही, आस-पास लगे CCTV कैमरों की जांच व सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया गया। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों लड़कियां अम्बाला, हरियाणा में थीं, लेकिन वे वहां से भी निकल चुकी थीं। आगे की जांच और सर्विलांस के बल पर पुलिस टीम ने राजपुरा, पंजाब से दोनों नाबालिगों को सफलतापूर्वक बरामद किया।
जब पुलिस टीम ने दोनों लड़कियों से पूछताछ की, तब उन्होंने बताया कि वे ऑनलाइन गेमिंग के दौरान मिले एक दोस्त से मिलने के लिए घर से भागी थीं। दोनों ने किसी भी प्रकार के आपराधिक कृत्य में संलिप्तता से इंकार किया। पुलिस ने दोनों बालिकाओं को उनके परिवार के सुपुर्द किया, जहां परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया।
पुलिस टीम को इस सफल ऑपरेशन के लिए लोग सराह रहे हैं और इस मामले ने पुलिस की महिलाओं और बच्चों के प्रति संवेदनशीलता को एक बार फिर से उजागर किया है।
पुलिस टीम:
1. उ0नि0 सनोज कुमार
2. आरक्षी बृजेश कुमार
3. आरक्षी जितेंद्र, एसओजी देहरादून